Earthquake in Kutch: गुजरात इस वक्त दोहरी मुसीबत से जूझ रहा है। एक तरफ तूफान बिपरजॉय तो दूसरी ओर भूकंप। गुजरात के कच्छ रीजन में भूकंप में भूकंप आया। भुज और कच्छ रीजन में दूसरे इलाकों में भूकंप आया। हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता बहुत धीमी थी। रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता दर्ज की गई। मंगलवार को देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जम्मू में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह भूकंप के कुल चार झटके महसूस किए गए। लगातार भूकंप आने से नगरिकों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान लगभग 150 किमी की रफ्तार से 15 जून की शाम सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। गुजरात और महाराष्ट्र में बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से 14 से 16 जून तक भारी वर्षा हो सकती है।