Interstate Heroin Smuggler Arrested - सूखे नशे का गढ़ बन गई राजधानी, हेरोइन स्मगलर माल सहित अरेस्ट
Interstate Heroin Smuggler Arrested - सूखे नशे का गढ़ बन गई राजधानी, हेरोइन स्मगलर माल सहित अरेस्ट

टीआरपी डेस्क

रायपुर। अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत में महंगे और सूखे नशे का गोरखधंधा करने वाले दो अन्तर्राज्यीय हेरोइन स्मगलर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजधानी पुलिस की स्ट्राइकिंग फोर्स की अवैध नशे के कारोबार पर की गई अब तक की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। राजधानी रायपुर को नशे का गढ़ बना चुके तस्करों और नशे के कारोबार पर मिडिया में ख़बरें प्रमुखता से उजागर की जाती रही हैं। रायपुर की अधिकांश बड़ी होटल, क्लब, रेस्टोरेंट और पब्स में शनिवार, रविवार सूखे नशे का कारोबार जमकर होता है। गिरफ्तार किये गए दो अन्तर्राज्यीय हेरोइन स्मगलर के कब्जे से 23 ग्राम हेरोइन कीमती 1,15,0000/ बरामद होने की खबर है।

पुलिस के मुताबिक सूचनाव मिली थी कि टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 मे ठहरे हुये दो व्यक्ति अपने कब्जे मे मादक पदार्थ हीरोईन रख कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सुचना पर सीएसपी स्ट्रीकिंग फोर्स के कर्मचारी एवं थाना आमानाका के अधिकारी/कर्मचारी को ने होटल मल्टीस्टार का घेराबंदी कर उसके रूम नबंर 101 मे दबिश दिया, जहां दोनों संदेही मिले। आरोपियों ने आमना नाम.निशान सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 26 साल पता मानिकपुरा तहसील तरनतारन थाना सराय अमानतखां तरनतारन पंजाब और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी पिता सरदार पुरन सिंह उम्र 40 वर्ष पता मखणविंडी तहसील अमृतसर थाना जंडआडागुरू जिला अमृतसर है।

बताते हैं कि दोनों तस्कर बेख़ौफ़ पुलिस की बिना जानकारी के रायपुर टाटीबंद के पास एम आई जी 74/75 वीर सावरकर नगर हीरापुर में किसी धरम सिंह का मकान किराये पर लेकर रह रहे थे। आरोपियों की तलाशी में पेंट के जेब मे रखा मोबाईल चार्जरके अंदर छुपाकर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक झिल्ली मे भरा हुआ मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा मिला तथा एक नग इलेक्ट्रानिंक तराजु , एक नग सैमंसंग का मोबाईल एवं बिक्री की नगद रकम 5000 रूपये रखे मिला दुसरे संदेही धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी के पास पेंट की जेब मे प्लास्टिक के झिल्ली मे भरकर रखा मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा मिला।

बाद थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 251/2023 धारा 21(B) NDPS ACT कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही मे सउनि सुरेंद्र मिश्रा, प्रधान आर 2591 सजंय सिंह , आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय, आर क्रमाक 1261 शेख आदिल का कार्य सराहनीय रहा है। ASI सुरेन्द्र मिश्रा थाना आमानाका रायपुर ने मामले की कायमी किया।