Indefinite strike of Ola, Uber, Rapido in Chhattisgarh - संघ ने कहा निजी कंपनियां कर रहीं हमारा शोषण
Indefinite strike of Ola, Uber, Rapido in Chhattisgarh - संघ ने कहा निजी कंपनियां कर रहीं हमारा शोषण

टीआरपी डेस्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से ओला, उबर और रैपीडो के कैब संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है । छत्तीसगढ़ स्वाभिमान टैक्सी युवा मालिक कल्याण संघ के बैनर तले हड़ताल किया जा रहा है । संघ के पदाधिकारियों के अनुसार ओला, उबर, रैपीडो कंपनी कैब चालक व मालिक का शोषण और प्रताड़न कर रही है । पिछले तीन सालों से निजी कंपनियां लगातार हमारा शोषण कर रही हैं। हमें पहले की भांति इंसेंटिव राशि का भुगतान किया जाये। ।

कैब संचालकों की ये है विभिन्न मांग

कैब संचालकों ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में पार्किंग की जगह उपलब्ध कराया जाए। शहर में गैरकानूनी तरीके से निजी नंबर की बाइक का उपयोग बाइक राइड में , रैपीडों, ओला और उबर के द्वारा किया जा रहा है। जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। साथ ही उन्हें कमर्शियल भी किया जाना चाहिए। शहर में टैक्सी सर्विस का काम निजी वाहन मालिक और चालक कर रहे है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है । परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए। हमारी मांगो के पूर्ण होने तक हमारा आंदोलन और हड़ताल जारी रहेगा।

प्राइवेट कार का कमर्शियल उपयोग बंद हो

विभिन्न मांगों को लेकर कैब संचालकों ने सेवा ठप्प कर दी है और राजधानी के तूता धरना स्थल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।छत्तीसगढ़ में आज से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई में टैक्सी का संचालन नहीं किया जायेगा। कमर्शियल काम के लिए कमर्शियल टैक्सी को ही अनुमति दिया जाये । पुलिस द्वारा चालान ऑनलाइन, वाहन के कागजात, और फिटनेस भी ऑनलाइन चेक किया जाये। प्रदेश में प्राइवेट कार का कमर्शियल इस्तेमाल बंद हो। सरकार एयरपोर्ट पर पार्किंग भी अलॉट करें