Test Match & ODI Series Breaking -पुजारा, उमेश भारतीय टेस्ट टीम से OUT, जायसवाल, गायकवाड और मुकेश IN
Test Match & ODI Series Breaking -पुजारा, उमेश भारतीय टेस्ट टीम से OUT, जायसवाल, गायकवाड और मुकेश IN

टीआरपी डेस्क

वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि मोहम्मद शमी को आराम करने का मौका दिया गया है।

बताते चले बैट्समैन यशस्वी जायसवालऋतुराज गायकवाड को टीम में मौका मिला है । वहीं, फ़ास्ट बॉलर नवदीप सैनी की भी टीम में दुबारा वापसी हुई है। अजिंक्य रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। 18 महीने बाद टीम इंडिया में रहाणे की वापसी हुई थी। रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 89 और 46 रन बनाये थे ।

वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी

वनडे टीम में विकेटकीपर संजू सैमसन की वापसी हुई है। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को मिली है, वहीं टीम के वाईस कप्तान की भूमिका में हार्दिक पंड्या है।

दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की है सीरीज

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलेगी। टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी। जो की 12 जुलाई से पहला टेस्ट और 20 जुलाई से दूसरा मैच होगा। 27 जुलाई से वनडे सीरीज होगी। टी-20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगी।जो की 5 मैच की होगी।

ये है वेस्टइंडीज जाने वाली इंडिया टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी।

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार