रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने स्कैम अलर्ट जारी किया है। ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं। इस बार यह मामला स्कैम बिजली कनेक्शन बिल भुगतान से जुड़ा हुआ है। दरअसल अब ठगों बिजली विभाग की आड़ में मैसेज के तौर पर एक लिंक भेज रहे हैं, जिस पर क्लिक करते ही अकाउंट खाली हो जाता है।


मिली जानकारी के अनुसार, ठग बड़ी ही चालाकी से ग्राहक के फोन पर एक मैसेज भेजते हैं। उस मैसेज पर लिखा होता है कि, आपकी बिजली का कनेक्शन जल्द ही काट दिया जाएगा। क्योंकि, आपने पिछले महीने का बिल भुगतान नहीं किया है। जल्द ही इस नंबर पर कॉल करें। जब उपभोक्ता उस नंबर पर कॉल करते हैं तो जालसाज उनसे बकाया बिजली बिल भुगतान के नाम पर बैंक अकाउंट की जानकारी लेते हैं और फिर सारे पैसे गायब कर देते हैं।
इस तरह बचें इस फ्रॉड से
1. फोन पर आए मैसेज को ध्यान से देखें और बिना नंबर वेरिफाय किए पेमेंट न करें।
2. किसी भी रेंडम नंबर से आए मैसेज पर भरोसा न करें।
3. फ्रॉड वाले मैसेजेस में स्पैलिंग मिस्टेक होती है। इसलिए मैसेज ठीक से पढ़ें।
4. विभाग से बात कर लें।
5. किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर