प्रयागराज। महंगाई की इस दौर में जहां 20 रुपए में ढंग का नाश्ता नहीं मिलता, ऐसे में यदि 20 रुपए में खाना मिलने की बात की जाय तो इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की अभिनव पहल से महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई दीदी कैफे योजना के तहत सरकारी दफ्तरों में  20 रुपये में छोले-भटूरे, समोसे, चाउमीन, ब्रेड पकौड़ा, पैटीज, अमूल छाछ, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स-नमकीन, कुल्हड़ चाय और पकौड़ी आदि मिलेगा।

खास बात है कि दीदी कैफै में शुद्धता के साथ कम दाम में खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए प्रयागराज में काम शुरू भी हो चुका है। सबसे पहला कॉफी सीएमओ दफ्तर में खोला जाएगा। इसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं खुद करेंगी. दरअसल, राज्य सरकार इसे दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शुरू करेगा. नगर निगम, डूडा की ओर से इसकी पहल शुरू की जा चुकी है। डूडा की परियोजना निदेशक वर्तिका सिंह ने बताया कि प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में दीदी कैफे खोला जाएगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है।