बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बाकी है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिलासपुर में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है। यहां दोनों पार्टी के दिग्गज चुनावी बिगुल फूंकेंगे। दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के बूथ चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज बिलासपुर दौरे पर रहने वाले हैं। एक ओर जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा है तो वहीं कांग्रेस का 3 स्थानों पर बूथ चलो अभियान भी होगा, जिसमें सीएम समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

जेपी नड्डा आज बिलासपुर के रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटने वाले हैं। बता दें कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता तक एक-एक बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार को भी जनता के सामने उजागर करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत पार्टी के तमाम दिग्गज शामिल होंगे।
जेपी नड्डा के दौरे में फेरबदल
उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पहले नड्डा रायपुर एयरपोर्ट आने वाले थे। रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब इंदौर से सीधे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम साढ़े 4 बजे बिलासपुर रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा के संबोधित करने के बाद सिंधु समाज के संत लाल दास के निवास में पहुंचेंगे। यहां आकर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत मुलाकात करेंगे। वहीं शाम 6.30 बजे बिलासपुर से दिल्ली के लिए हो जाएंगे।
तीन स्थानों पर होगा ‘बूथ चलो अभियान’ कार्यक्रम
वहीं, सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। यहां पहुंचकर सीएम कांग्रेस के ‘बूथ चलो अभियान’ में शामिल होंगे। वहीं जैन समाज के निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर समारोह में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 4.10 बजे बिलासपुर से रायपुर लौट आएंगे। बता दें कि, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा सहित कांग्रेस नेताओं का भी शहर में जमावड़ा लगेगा। कांग्रेसी दिग्गज तीन स्थानों पर आयोजित बूथ चलो अभियान में भाग लेंगे।