कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में डीएफओ कार्यालय में आज सुबह आगजनी की घटना हो गई। इस घटना से डीएफओ दफ्तर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। दफ्तर में रखे जरूरी दस्तावेज, कम्प्यूटर उपकरण जलकर खाक हो गए। बता दें कि डीएफओ के दफ्तर में ही विभाग की सारी फाइलें रखी गई थीं। पांच जुलाई को सीसीएफ द्वारा ऑडिट करना था और आज फाइलें जलकर खाक हो गईं।

थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि आज सुबह सात बजे भानुप्रतापपुर के नाकापार में स्थित पूर्व वन मंडल कार्यालय के डीएफओ दफ्तर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सुबह कोई भी कर्मचारी ऑफिस में मौजूद नही था।

धुंआ उठता देख लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। डीएफओ दफ्तर का कैबिन पूरी तरीके से जल गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर