रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। अमित शाह के रायपुर आने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। वे यहां से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे।
जहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री भाजपा कार्यालय में आज शाम डिनर करेंगे। इसके बाद रात 10 बजे तक शाह नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शाह प्रदेश कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।