Sensex Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को फिर रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 502.01 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 66,060.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 150.75 (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 19,564.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। टीसीएस के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में चार प्रतिशत की वृद्धि दिखी। शुक्रवार को बंधन बैंक ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसमें कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) पिछली बार के 887 करोड़ के मुकाबले घटकर 721 करोड़ रहा।