टेक डेस्क। एलन मस्क की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया ऐप ट्विटर का कैश फ्लो अभी भी नकारात्मक बना हुआ है। इसकी वजह कंपनी की विज्ञापन से आय में 50 प्रतिशत की गिरावट और भारी कर्ज का होना है। इससे पहले मार्च में उम्मीद की जा रही थी कि ट्विटर का कैश फ्लो जून तक सकारात्मक हो सकता है।

एक ट्विट के जवाब में मस्क ने कहा कि किसी भी लक्जरी को पाने से पहले हमारा कैश फ्लो सकारात्मक होना चाहिए। ट्विटर के कैश फ्लो को सकारात्मक लाने के लिए मस्क कंपनी का पिछले साल अक्टूबर में अधिग्रहण करने के बाद से लगातार कई फैसले ले रहे हैं। कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की गई है और इसके साथ ही कई अन्य प्रकार के क्लाउड सर्विसेज बिलों को भी कम किया है।

मस्क ने कहा गया कि कंपनी के नॉन-डेट खर्चों को 1.5 अरब डॉलर (करीब 12,300 करोड़ रुपये) कर दिया गया है, जो कि 2023 में 4.5 अरब डॉलर (करीब 37,000 करोड़ रुपये) था। ट्विटर की ओर से सालाना 1.5 अरब डॉलर (करीब 12,300 करोड़ रुपये) की ब्याज का भुगतान भी किया जा रहा है, जो कि 44 अरब डॉलर (करीब 3,61,400 करोड़ रुपये ) की अधिग्रहण की डील में ट्विटर को प्राइवेट ले जाने कि लिए लिया गया था।

यह अभी स्पष्ट की मस्क किसी समय अवधि में ट्विटर की आय 50 प्रतिशत गिरने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2023 में ट्विटर 3 अरब डॉलर (करीब 24,600 करोड़ रुपये) की आय पोस्ट करने की राह पर है। 2021 में यह 5.1 अरब डॉलर (करीब 41,900 करोड़ रुपये) था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर