Big News

रायपुर। केन्द्रीय आयकर की टीम ने सुबह-सुबह सत्या पावर के ठिकानों पर धावा बोला है। आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलांड्रिंग की शिकायत के आधार पर टीम जांच पड़ताल कर रही है।

बता दें की टीम बीस से अधिक गाड़ियों में सवार होकर अलसुबह बिलासपुर पहुंची। इस दौरान सत्या पावर के मालिक के घर, कार्यालय और फैक्ट्री में रेड पड़ी है।

बता दें कि सत्या पावर के मालिक का घर हंसा विहार में है। सत्या पावर मालिकों का नाम राम अवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल है। दोनो पर टैक्स चोरी के साथ मनीलांड्रिंग करने का आरोप है। सत्या पावर कम्पनी सड़क निर्माण के साथ ही कोल बेनिफिकेशन के अलावा स्टील निर्माण और उर्जा निर्माण का भी काम करती है।

इसी के साथ ही राजधानी के वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर भी आईटी रेड की खबर है। सिलतरा स्थित प्लांट समेत सिविल लाइन स्थित घर और एमजी ऑफिस में आईटी की टीम पहुंची है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर