बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावीत बीजापुर जिले में मूसलाधार बारिश से नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए हैं। दरअसल, भारी बारिश के बीच सोमनपल्ली मार्ग पर नक्सलियों की ओर से लगाया गया आइइडी ब्लास्ट हो गया है। इस बलास्ट के होने से सड़क में 8-10 फीट का गड्ढा बन गया है। इसके वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है‌।

हालांकि आइइडी के ब्लास्ट होने से कोई जन हानि नहीं हुई है‌। बारिश के बीच शॉर्ट सर्किट होने से बिना कमांड के फटने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं किया गया। इस संबंध में कुटरू के एसडीओपी पाटले से बात किया गया, तो उनका कहना है कि फरसेगढ़, सोमनपल्ली के समीप आइइडी ब्लास्ट हुआ है। मौके पर पुलिस पार्टी रवाना हुई है। जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बता दें कि, नक्सलियों की ओर से लोगों और सुरक्षा बलों को हानि पहुंचाने के लिए अक्सर ये आइइडी बम प्लांट करते हैं। हालांकि पुलिस पार्टी भी सुरक्षा को ध्यान में रख कर लगातार सर्चिंग करती रहती है, ताकि समय पर जनहानि होने से बचाया जा सके।