कांकेर। छत्तीसगढ़ के सर्व अन्य पिछड़ा वर्ग समाज ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है। इसके चलते आज पूरा कांकेर जिला बंद है। व्यापारियों ने भी समाज की मांगों का समर्थन किया और अपनी दुकानें बंद रखी हैं। समाज का कहना है कि उनकी सात सूत्रीय मांगे प्रमुख हैं। छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग समाज की सर्वाधिक 52 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। इससे समाज काफी आक्रोशित है।

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग स्वतंत्र मंत्रायल स्थापना की मांग, 5वीं अनुसूची में शामिल करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने पूर्व में भी इन सभी सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम कई बार मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। मगर सरकार समाज की मांगों को अनसुना कर रही है। इसलिए बस्तर संभाग बंद करके छत्तीसगढ़ सरकार तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद भी अगर सरकार ने नहीं सुनी तो सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।