मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) की सितंबर में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने मुंबई हवाई अड्डे पहुंची। जहां उन्होंने बिना देर किए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को राखी बांधने मुंबई के जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंची। बनर्जी ने बच्चन फैमली से मिलने के बाद अमिताभ बच्चन को राखी बांधी।
पिछले साल कोलकाता में आयोजित अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्स्व के उद्धघाटन कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने की मांग की थी। ममता बनर्जी मुंबई में बिग बी को राखी बांधने के बाद पत्रकारों से कहा कि, उन्होंने अमिताभ बच्चन को कोलकाता में दर्जा पूजा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
अमित जी हमारे भारत रत्न: ममता बनर्जी
उन्होंने कहा, ‘‘अमित जी हमारे भारत रत्न हैं। उनके परिवार ने भी फिल्म उद्योग जगत में बहुत बड़ा योगदान दिया है।” ममता ने कहा, ‘‘आज मैंने अमित जी को राखी बांधी। आज बड़ा दिन है।” वे भारत में नंबर एक परिवार हैं, और उनका बहुत योगदान भी है। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है”।
‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिक चिंता देश को बचाना है।” उन्होंने रक्षा बंधन के मौके पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दीं।
बिग बी को राखी बांधने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपनगर बांद्रा में स्थित उद्धव ठाकरे के आवास “मातोश्री” पहुंचीं। जहां उन्होंने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को राखी बांधी। ममता बनर्जी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होटल ग्रैंड हयात में आयोजित, गठबंधन INDIA की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंची हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम