रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनीं जया वर्मा सिन्हा, 1 अक्टूबर को होगी नियुक्ति

नई दिल्ली। बालासोर रेल हादसे से चर्चा में आई जया वर्मा सिन्हा को देश के रेलवे बोर्ड का पहला महिला अध्यक्ष और सीईओ बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। जया वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बालासोर दुर्घटना के बाद जटिल सिग्नलिंग प्रणाली के बारे में बताया था। जिसमें लगभग 300 लोग की जान गई थी।

जया वर्मा सिन्हा को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी), भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस), सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जया 1 सितंबर को कार्यभार संभालेंगी और उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2024 तक होगा।

सेवानिवृत्त के दिन ही कार्यभार

जया वर्मा की 1 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाली हैं, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें उसी दिन फिर से नियुक्त किया जाएगा। जया रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेने वाली हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम