रायपुर। भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा का रथ अपने लक्ष्य पथ पर निकलने के लिए सज-धज कर तैयार है। पहली रथ यात्रा का शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेंगे। जशपुर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में करेंगे।

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है। जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भाजपा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है।

आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं रथ

महेश गागड़ा ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के लिए तैयार किये गए दोनों रथ आकर्षण का केंद्र होंगे। दोनों यात्राओं के रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। इसमें क्लोज सर्किट कैमरे भी लगे हुए हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुंचने के लिए हाइड्रोलिक से स्वचालित सीढ़ी लगाई गई है। रथ के अंदर पैंट्री के साथ ही प्रसाधन (बाथरूम) की व्यवस्था की गई है, साथ ही रात के वक्त सभा के लिए जनरेटर और बैटरी बैकअप का इंतजाम भी है।