हैदराबाद। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल हैदराबाद पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं ने उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक के लिए हैदराबाद पहुंच चुका हूं। देश इस समय कई चुनौतियों से जूझ रहा है। उनका समाधान हम सबको मिलकर निकालना है। “जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया।”
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैदराबाद पहुंचे हैं।