Naxalite leader

रायपुर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं भाजपा के केंद्रीय नेताओं का दौरा भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि अमित शाह 28 सितंबर को राजधानी आ रहे हैं। बता दें कि अमित शाह सीधे राजस्थान से छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि अमित शाह बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से दो दिन पहले रायपुर आ रहे हैं। इससे पहले भी जुलाई माह में पीएम की सभा से दो दिन पहले अमित शाह राजधानी पहुंचे थे।

केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अमित शाह दोपहर 12.45 बजे विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से वह सीधे भाजपा के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस दौरान वे भाजपा के चुनावी चेहरों पर नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बात शाम को करीब 7.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से रायपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे होंगे। जहां से शाम 7.45 बजे उनकी दिल्ली के लिए फ्लाइट है।

जानें मिनट टू मिनट का प्रोग्राम

28 सितंबर, 2023 (गुरुवार)
11:15 बजे- जयपुर से प्रस्थान
12:45 बजे- रायपुर आगमन
12:50 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, बोरियाकला, रायपुर, छत्तीसगढ़
13:00 बजे। अरे. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, बोरियाकला, रायपुर, छत्तीसगढ़
13:00 बजे- 14:00 बजे – दोपहर के भोजन के लिए आरक्षित
14:00 बजे- 19:00 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक
19:00 बजे- 19:30 बजे- रात्रि भोजन
19:30 बजे- कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
19.45 बजे- दिल्ली के लिए रवाना

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर