रायपुर। CG News: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को दोपहर दो बजे रांवाभांठ स्थित मां बंजारी माता मंदिर से प्रवेश करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री डा भागवत कराड़ परिवर्तन यात्रा की अगुवाई करेंगे। शहर के अलग-अलग 80 स्थानों पर परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

CG News: परिवर्तन यात्रा करीब 48 किमी की यात्रा तय करते हुए जयस्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि अर्पित के साथ संपन्न होगी। परिवर्तन यात्रा मां बंजारी मंदिर से प्रारंभ होकर व्यास तालाब, बुधवारी बाजार, उरला चौक, सरोना होते हुए रिंग रोड नंबर 2 से भनपुरी चौक पहुंचेगी।

CG News: भनपुरी पहुंचने पर मंडल के कार्यकर्ता और लोग सांस्कृतिक नृत्य, बाजे -गाजे के साथ परिवर्तन यात्रा का स्वागत करेंगे। भनपुरी चौक से पाटीदार भवन होते हुए यात्रा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वीर शिवा जी वार्ड खमतराई में प्रवेश करेगी। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं।

CG News: परिवर्तन यात्रा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सुंदर नगर में प्रवेश करेगी, जहां से लाखेनगर, पुरानी बस्ती, कंकाली पारा, सदर बाजार, सिटी कोतवाली, कालीबाड़ी सिद्धार्थ चौक, टैगोर नगर होते हुए रायपुर ग्रामीण विधानसभा होते हुए उत्तर विधानसभा में प्रवेश कर फाफाडीह, एमजी रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक पर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद संपन्न होगी।