रायपुर। राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक चुनावी रणनीति और बड़े नेताओं के चुनावी सभा के आयोजनों को लेकर विचार मंथन करने बैठक शुरू हो गई है। समिति के संयोजक चरण दास महंत, प्रदेश प्रभारी कु. सैलजा, सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में 70 सदस्य शामिल हैं। सभी चुनाव प्रचार अभियान के लिए सुझाव दे रहे हैं। बैठक में समिति अपने चार स्टार प्रचारकों सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सी अधिकाधिक सभाएं कराने का कार्यक्रम तय करेगी। क्योंकि इनकी जनता के बीच बड़ी अपील है। हिमाचल, कर्नाटक के सीएम, सचिन पायलट, शशि थरूर भी बुलाए जाएंगे। सोनिया गांधी स्वास्थ्यगत कारणों से अधिक सभाएं नहीं ले पाएंगी। आचार संहिता लगने के बाद कम से कम दो से तीन सभाएं करने का आग्रह की जाएगी। कुछ वर्चुअल सभाएं भी ले सकतीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर