रायपुर। छत्तीसगढ़ मंगलवार को कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बरसात की संभावना जताई है। मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। बता दें कि 8 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है।
जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद कोंडागांव, दंतेवाड़ा कांकेर बीजापुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जिले के कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
प्रदेश में कुछ समय से मानसून पर ब्रेक लगा है। इस बीच सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में बारिश नहीं हुई। सुबह से ही बादल छाए रहे जिसके कारण तापमान में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ।
वहीं राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1041.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 26 सितंबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1632.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 471.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 772.8 मिमी, बलरामपुर में 925.9 मिमी, जशपुर में 869.5 मिमी, कोरिया में 916.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 899.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी तरह, रायपुर जिले में 1184.7 मिमी, बलौदाबाजार में 1197.0 मिमी, गरियाबंद में 914.2 मिमी, महासमुंद में 1024.1 मिमी, धमतरी में 953.5 मिमी, बिलासपुर में 1233.8 मिमी, मुंगेली में 1353.9 मिमी, रायगढ़ में 1218.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 976.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1167.3 मिमी, सक्ती में 1037.0 मिमी, कोरबा में 1041.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1113.1 मिमी, दुर्ग में 896.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 918.7 मिमी, राजनांदगांव में 1146.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1263.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1083.6 मिमी, बालोद में 1002.0 मिमी, बेमेतरा में 933.0 मिमी, बस्तर में 1005.4 मिमी, कोण्डागांव में 1019.9 मिमी, कांकेर में 984.4 मिमी, नारायणपुर में 920.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1032.0 मिमी और सुकमा में 1380.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर