– Cricket fans की Excitement पर बारिश का खतरा
Ind vs Pak, World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच की पहले तो तारीख बदल दी गई है। अब इस तारीख को बारिश का खतरा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दिन अहमदाबाद में अच्छी बारिश होगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होने वाले इस मैच की तारीख में बदलाव कर अब 14 अक्टूबर कर दिया गया है। दरअसल 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है, जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेट वर्ल्ड (International Cricket Council – ICC) इस बात पर सहमत हुए कि इसे एक दिन पहले होना चाहिए ताकि सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रहे। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का ये सबसे हाई प्रोफाइल मैच माना जा रहा है। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का हर क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है। इस मैच के लिए अब कोई दिन रिजर्व भी नहीं रखा गया है, ऐसे में अगर मैच को बारिश की वजह से कैंसिल करना पड़ा तो Cricket fans की Excitement पर पानी फिर सकता है। वही ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के बीच अंकों का बंटवारा भी हो सकता है।