रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति ने बीते 70 दिनों में प्रदेश भर का दौरा किया और इस दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों से मिलकर उनके सुझाव लिए गए। इसी के मद्देनजर आज मीडिया जगत से जुड़े लोगों को भी घोषणा पत्र समिति ने आमंत्रित किया। इस मौके पर एकात्म परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अनेक संपादक, ब्यूरो चीफ, वरिष्ठ पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया से जुड़े संवाददाता भी शामिल हुए।

घोषणा पत्र समिति के संयोजक, दुर्ग सांसद विजय बघेल के अलावा पूर्व चंद्रशेखर साहू सहित अन्य भाजपा नेता इस मौके पर उपस्थित रहे। सांसद विजय बघेल बताया कि उन्होंने विभिन्न समुदायों के अलावा अलावा कर्मचारी संगठनों, विद्यर्थियों, खिलाड़ियों और मंडलियों से भी मुलाकात की। सभी ने बढ़चढ़ कर सुझाव दिए। लोगों की बातों को सुनकर ये अहसास हुआ कि वे खुद को कांग्रेस पार्टी से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनके मुताबिक भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है, वहीं कांग्रेस पार्टी अपने किये हुए वायदों को भूल जाती है। विजय बघेल ने कहा कि उनका घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा नहीं होगा बल्कि वे उसका अक्षरशः पालन करेंगे।

इस दौरान मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने पत्रकारों के हित में अनेक महत्वपूर्ण सुझाव मिले। इनमें पत्रकारों की सेवानिवृत्ति के पश्चात हर महीने मिलने वाली राशि को बढ़ाने, पत्रकारिता विश्वविद्यालय की व्यवस्था सुधारने, नवा रायपुर में मीडिया हाउस का निर्माण करने के अलावा आम लोगों के हित से भी जुड़े सुझाव रखे गए। इनमे खरीफ की फसल के अलावा रबी की फसल के किसानों को प्रोत्साहित करने, निचले तबके के किसानों को मुफ्त में खाद का आबंटन करने सहित अनेक सुझाव शामिल हैं।