6 की कटी टिकट, पहले चरण के 20 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान!

रायपुर। कांग्रेस ने पूर्व सीएम डा. रमनसिंह को घेरने के लिए राजनांदगांव के महापौर हेमा देशमुख को उतार कर संकट बढ़ा दी है। भूपेश बघेल का यह रमनसिंह की घेराबंदी बड़ा दांव हो सकता है। महिला उम्मीदवार चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, तो मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर नाम तय हो चुका है। इधर दोनों राज्यों में कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है। इस बीच दिल्ली में मंथन के मैराथन दौर जारी है। लेकिन इस बीच पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने 20 सीटों के उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है।

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए कांग्रेस CEC की बैठक कई घंटों के मंथन के बाद सीएम भूपेश बघेल सहित 29 सीटों पर मुहर लगना बताया गया। इधर CEC की बैठक में एमपी की 230 में से अब तक लगभग 140 नाम तय कर लिए हैं और आज 60 सीटों पर चर्चा हुई। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि एक और बैठक होगी जिसे बाद लिस्ट फाइनल हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक पहली सूची में 110 से 130 नामों का ऐलान कांग्रेस कर सकती है।

बस्तर की 12 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी
कोंटा: कवासी लखमा
केशकाल: संतराम नेताम
कोंडागांव: मोहन मरकाम
कांकेर: शंकर धुरवा
अंतागढ़: रूपसिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर: सावित्री मंडावी
नारायणपुर: चंदन कश्यप
बस्तर: लखेश्वर बघेल
जगदलपुर: पेंडिंग
चित्रकोट: दीपक बैज
दंतेवाड़ा – छविंद्र कर्मा
बीजापुर: विक्रम मंडावी

दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी
राजनांदगांव: हेमा देशमुख
डोंगरगढ़: भुनेश्वर बघेल
खुज्जी: छन्नी साहू
डोंगरगांव: दलेश्वर साहू
पंडरिया: नीलू चंद्रवंशी
खैरागढ़: यशोदा वर्मा
कवर्धा: मोहम्मद अकबर
मानपुर मोहला: इंदरशाह मंडावी

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर