नई दिल्ली। Operation Ajay: इजरायल और हमास के बीच जारी घमासान युद्ध की वजह से वहां फंसे भारतीयों का स्वदेश लौटना जारी है। भारत सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत रविवार सुबह 274 नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली पहुंच गई है। केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी चौथी उड़ान के भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।

Operation Ajay: भारतीय समय के अनुसार देर रात तेल अवीव से यह उड़ान रवाना हुई थी। इसके पहले 212, 235 और 197 लोगों को लेकर तीन उड़ाने तेल अवीव से दिल्ली पहुंच चुकी हैं। इन उड़ानों में उन्हीं नागरिकों को लाया जा रहा है, जो वहां से भारत लौटना चाहते हैं।

Operation Ajay: इस बीच टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शनिवार को एक बयान जारी कर तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी हैं। हालांकि वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए अपनी विशेष उड़ानें संचालित करती रहेगी। वहां के लिए एयर इंडिया की हफ्ते में पांच निर्धारित उड़ानें संचालित होती हैं।