रायपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान बिना किसी रूकावट के निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगे कर्मियों को कई अतिरिक्त अधिकार दिए जाते हैं। इसी के तहत निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों को अलग-अलग सेक्‍टरों में बांट दिया है। साथ ही सभी सेक्‍टरों में दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। आयोग ने प्रदेश भर में 1200 से अधिक अधिकारियों, प्राध्यापकों, शिक्षकों को चुनाव के लिए दंडाधिकारी की शक्तियां प्रदान की है। इसके लिए शासन की ओर से बाकायदा राजपत्र का प्रकाशन भी किया गया है।