bilaspur accident

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि बस बिलासपुर से प्रयागराज जा रही थी। इस दौरान बस केंदा घाटी में गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, 40 लोग घायल बता रहे है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

तेज रफ्तार में थी बस

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर छपरा मोडनार पेंड्रा के पास हुआ है। बता दें कि बस की तेज रफ्तार के कारण चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस पेड़ के बीच अनियंत्रित होकर के पलट गई। जिससे बस में बैठे 40 यात्रियों को हल्की चोटे आई और इसमें से 12 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस भयानक हादसे में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

इस हादसे के बाद मौके पर लाेगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं तीन लोगों को सिम्स रेफर किया गया है, जिनकी हालत गंभीर बानी हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर