रायपुर। भाजपा देर रात घोषित कर सकती है बची 4 सीटों पर उमीदवार के नाम। भाजपा अंबिकापुर में कुछ बड़ा दांव खेलने जा रही है। अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव के खिलाफ कांग्रेस ने टिकट से वंचित कर दिए गए। चिंतामणि महाराज को भी उमीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज़ है। बहरहाल बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद ही स्थिति साफ़ होगी।

भाजपा शेष चार सीटों पर मंथन कर फैसले की स्थिति में पहुंच चुकी है। योगेश तिवारी को लेकर चल रहे कयासों पर जल्द विराम लग जाएगा। माना जा रहा है कि योगेश तिवारी पिछले दिनों अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए थे, बेमेतरा से पार्टी ने टिकट का वादा किया हो, लेकिन जब तक नामों की घोषणा् नहीं हो जाती कयास लगते् रहेंगे।
अभी तक उमीदवार घोषित नहीं किया है। योगेश तिवारी पूर्व में रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है। भारतीय जनता पार्टी बची हुई 4 सीटों पर आज देर रात तक उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक जोगी के कट्टर समर्थक रहें योगेश तिवारी को बेमेतरा से टिकट दिए जाने की संभावना है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर