दुर्ग। भिलाई निवास में सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या पूजन किया। साथ ही सीएम ने समस्त प्रदेशवासियों को मां भगवती के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री एवं महानवमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मान्यतों के अनुसार कन्या पूजन से मां बेहद प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनााओं को कर देती हैं. इतना ही नहीं देवी पुराण के अनुसार मां को हवन और दान से अधिक प्रसन्नता कन्या भोज से मिलती है। कुमारी कन्याओं को जो भोजन कराया जाता हैं, वो मां स्वयं भी ग्रहण करती हैं। इसलिए कुमारी कन्याओं का सच्चे मन से पूजन करना चाहिए और कुमारी कन्याओं को भोजन कराना चाहिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर