रायपुर। कांग्रेस पार्टी से नाराज चिंतामणि महाराज ने बीजेपी से अंबिकापुर से टिकट मांगी थी लेकिन बीजेपी ने उनकी जगह राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है। बता दें कि बीते दिनों चिंतामणि महाराज ने कहा था कि अगर उन्हें अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ टिकट मिले, तो वे बीजेपी में शामिल होने पर विचार कर सकते हैं।

वहीं चिंतामणी ने दावा किया कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देने को तैयार है। बता दें कि अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव विधायक हैं। उन्हें इस सीट से फिर उम्मीदवार बनाया गया है।

90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। सामरी और अंबिकापुर उन 70 सीटों में से हैं, जिन पर दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू