टीआरपी डेस्क। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पैनल ने सभी एनसीईआरटी (NCERT) की पाठ्यपुस्तकों में इंडिया की जगह भारत लिखने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव पैनल के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति द्वारा भेजा गया है।

बता दें कि अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो एनसीईआरटी की किताबों के अगले सेट में यह बदलाव नजर आने लगेगा। एनसीईआरटी की तरफ से यह सिफारिश तब की गई है, जब राजनीतिक गलियारों में इंडिया बनाम भारत का मुद्दा गरमाया हुआ है। साथ ही पैनल ने नाम बदलने के अलावा किताबों में हिंदू राजाओं की जीत को भी पढ़ाने की मंजूरी देने का प्रस्ताव भेजा है।

यह पूरा विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब भारत के राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए जी-20 भोज के आमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ नजर आया था। जिसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। हालांकि इसके बाद कई दफा सार्वजनिक मंचों पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कार्यक्रमों में उनके नेम प्लेट पर ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा हुआ देखा जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू