सीएम भूपेश ने कांग्रेस के घोषणपत्र को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तपिश अपने चरम पर है। अब तक ना ही बीजेपी और न ही कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर पाई है। आम मतदाताओं को भी दोनों दलों के मेनीफेस्टो का बेसब्री से इंतज़ार है, ऐसे में अब मतदाता मतदान से पहले पार्टियों के दावों और वादों की बारीकी से पड़ताल करना चाहती है।
भाजपा और कांग्रेस की करें तो दोनों ही पार्टियों के शत-प्रतिशत उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए है। इतना ही नहीं बल्कि पहले चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन का दौर भी पूरा हो चुका हैं।सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणपत्र को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा।
सीएम ने कहा कि उनकी तरफ से हर दिन घोषणाएं हो रही है। केंद्रीय नेतृत्व में शामिल राहुल गांधी के प्रवास पर भी घोषणाएं होंगी तो प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ आने पर भी घोषणाएं होंगी। लेकिन वह भाजपा से जानना चाहते है कि घोषणाओं को लेकर क्या उन्हें सांप सूंघ गया है? आखिर क्यों वह अब तक जनता से कोई बात नहीं कह पाएं है?
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प