कांकेर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से नक्सिलयों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। नक्सलियों द्वारा चुनाव का लगातार बहिष्कार किया जा रहा है और चुनाव के विरोध में धमकी भरे पोस्टर भी फेंके जा रहे है। साजिश में लगातार नाकाम होकर बौखलाए नक्ससली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए लगातार कोशिश में लगे हैं लेकिन चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने से उनके मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है।

जिले की पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आईईडी बम के साथ दो नक्सलियों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों माओवादियों के पास से वायर, डेटोनेटर, स्वीच और पाइप बम भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करने जा रहे थे. इस दौरान चिलपरस नयापारा के पास से पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. जानकारी मिली है कि दोंनों माओवादी 3 साल से नक्सल संगठन से जुड़कर जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे।