जशपुर। रायमुनि भगत को भाजपा ने जशपुर जिले की जशपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। रायमुनि भगत ने अपना कैरियर आरएसएस विचारधारा से प्रेरित स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर से शिक्षिका के रूप में की थी। इन्हें सन 1994 में नगर पालिका परिषद जशपुर से मनोनीत पार्षद बनाया गया। 2005 से 2009 तक के वे पहली बार सदस्य जिला पंचायत जशपुर व जिला पंचायत अध्यक्ष रही। रायमुनि भगत तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही है। एक बार उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 2016 से 2018 तक सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रहीं। लगातार तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहने वाली रायमुनि भगत पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। वे 2020 से लेकर अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सम्हाल रहीं हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर