रायपुर। अमित जोगी आज ईडी दफ्तर पहुंच कर ईडी की जब्त राशि छग सरकार के खाते में डालने की मांग की है। सत्ताधारियों ने सट्टाधारी’ बनकर महादेव ऐप के माध्यम से जो करोड़ों रुपये की काली कमाई की, उस जब्त रकम को ईडी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खाते में दे ताकि यह पैसा छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में दिया जा सके। यह पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों का है।
पाटन से JCCJ उम्मीदवार अमित जोगी आज ईडी ऑफिस पहुंचे थे। अमित जोगी ने बताया कि आज ईडी ऑफिस रायपुर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बात बिल्कुल साफ है और न्यायसंगत है।
साथ ही, हमने यह मांग की है कि तथाकथित मुख्य अभियुक्त मुख्यमंत्री महोदय से 508 करोड़ रुपये की जब्त हो तथा उनकी और उनके सहयोगियों की संपत्ति कुर्क कर छत्तीसगढ़ के आमजनों के खातों में वसूली की राशि डाली जाए।
उसके अलावा ईडी को पुक्ता प्रमाण देते हुए महादेव ऐप घोटाले में देश द्रोह और हत्याओं जैसे संज्ञेय अपराधों के जाँज हेतु एनआईए और सीबीआई को सौंपने की माँग की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प