टीआरपी डेस्क। कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशाल की ओर से भेजे गए समन बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। दिल्ली विधानसभा में बुलाई गई इस बैठक के बाद अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसी खबरे हैं कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी (आप) और सरकार को लेकर कुछ अहम फैसले ले सकते हैं।

शराब घोटाला मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया था। हालांकि, पेशी से ठीक पहले उन्होंने ईडी के समन में कुछ खामियों का दावा किया और पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। केजरीवाल समन को दरकिनार कर चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश चले गए थे। ईडी की ओर से उन्हें जल्द ही दूसरा समन भेजा जा सकता है।

बता दें कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मनीष सिसोदिया इस साल फरवरी के अंत से ही जेल में बंद हैं तो हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू