रायपुर : छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. क्योंकि साल 2018 के चुनाव में राजधानी की सभी सीटों में से मात्र इसी क्षेत्र में भगवा पार्टी को जीत हासिल हो सकी थी. ऐसे में इस साल होने जा रहे चुनाव में भी रायपुर सिटी दक्षिण सीट पर दोनों ही पार्टियों के बीच जोरदार मुकाबले के आसार हैं.

साल 2018 के चुनाव में रायपुर सिटी दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं भाजपा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिया था. चुनावी जंग में भाजपा को जीत मिली और कांग्रेस खेत रही.

भाजपा ने रायपुर सिटी दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में 77 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 60 हजार से कुछ अधिक मत ही मिल सके थे. साल 2023 में होने जा रहे चुनाव में इसी वजह से दोनों पार्टियों के बीच एक बार फिर जोरदार मुकाबले की उम्मीद लगाई जा रही है

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर