बालोद : आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ के होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में. जिसमें बात होगी संजारी बालोद विधानसभा सीट की. बालोद जिले का संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा है. साहू और सिन्हा समाज के वोट इस विधानसभा में मायने रखते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बालोद जिले की सौगात दी थी.लेकिन बदले में बीजेपी को यहां से एक अदद सीट भी नसीब नहीं हो सकी. इस विधानसभा में वर्तमान में 2 लाख 15 हजार 861 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 6 हजार 438 हैं.जबकि महिला मतदाता 1 लाख 9 हजार 421 हैं.

मौजूदा विधायक की स्थिति :

संजारी बालोद से इस समय संगीता सिन्हा विधायक हैं.इससे पहले उनके पति भैयाराम सिन्हा इसी सीट से विधायक रह चुके हैं. इस बार भी संगीता सिन्हा को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है.इसके बावजूद यहां से 4 से 5 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.लेकिन संगीता सिन्हा को दरकिनार करना आसान नहीं होगा.क्योंकि आम जनता के बीच सीधी पहुंच उनकी सबसे बड़ी ताकत है.कांग्रेस का हर छोटा से छोटा कार्यकर्ता सिन्हा के पास जाकर सीधी अपनी बात रख सकता है.ऐसे में उनकी लोकप्रियता कहीं से भी कम नहीं हुई है.

संजारी बालोद में मतदाताओं की संख्याकैसा है जातिगत समीकरण :

संजारी बालोद विधानसभा सीट पर साहू समाज का दबदबा रहा है.लेकिन पिछले दो बार के चुनाव में सिन्हा समाज की एकजुटता ने प्रत्याशी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में 57% ओबीसी मतदाता हैं. 22 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 15 फीसदी सामान्य वर्ग से है.वहीं अनुसूचित जाति वर्ग से 6.79% मतदाता हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछड़ा वर्ग से ही आने वाले समय में भी भाजपा और कांग्रेस से प्रत्याशी मैदान में उतरते आ रहे हैं.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर