मिचेल मार्श के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया 300 प्लस टारगेट

पुणे। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया है. 11 नवंबर (शनिवार) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 307 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 45वें ओवर में हासिल कर लिया।

. विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का यह सबसे सफल रन चेज रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी, वहीं बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे जिन्होंने नाबाद 177 रन बनाए. मार्श ने 132 गेंदों की पारी में 17 चौके और 9 छक्के लगाए. स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की नाबाद पारी खेली।

स्मिथ ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। स्मिथ और मार्श के बीच 175 रनों की अटूट साझेदारी हुई। डेविड वॉर्नर ने भी 53 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी।

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सफलतम रनचेज:
307 बनाम बांग्लादेश, पुणे 2023
292 बनाम अफगानिस्तान, वानखेड़े 2023
287 बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई 1996
272 बनाम साउथ अफ्रीका, लीड्स 1999

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 307 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. तौहीद ने 79 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्का लगाया. कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने छह चौके की मदद से 45 और महमूदुल्लाह ने 32 रनों (28 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) का योगदान दिया। ओपनर बल्लेबजाों तंजीद हसन और लिटन दास ने 36-36 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू