सोनिया गांधी

टीआरपी डेस्क। दिल्ली में प्रदूषण के बिगड़े हालात के चलते कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्थाई तौर पर जयपुर शिफ्ट हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार वह जयपुर में तब तक रहेंगी, जब तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आता। बता दें कि सोनिया गांधी सांस संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि अस्थाई तौर पर ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएं, जहां की हवा की गुणवत्ता बेहतर हो।

मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जबकि जयपुर का आंकड़ा 72 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो कि अभी विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं, वह मंगलवार को रात में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष को दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ा हो। 2020 की सर्दियों में, सोनिया गांधी डॉक्टरों की सलाह पर गोवा गई थीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर