भारत Vs न्यूजीलैंड सेमीफाइनल

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।टीम ने 11 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। टिम साउदी ने रोहित को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।
भारत-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड
पावरप्ले में भारत 84/1, रोहित फिफ्टी चूके
रोहित और गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 75 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बना लिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प