रायपुर। मतदान से एक दिन पहले पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही 15 दिनों तक तेंदूपत्ता की खरीदी होगी।छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होने में अब एक ही दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है।

उन्होंने अपने घोषणाओं में कहा कि तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 रुपए प्रति मानक बोरा होगी और 4500 रुपए बोनस दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासन के समय से चल रहे चरण पादुका और बीमा छात्रवृति योजनाएं पुन: प्रारंभ की जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प