रायपुर। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है। इसे लेकर रायपुर में भी फैंस का जोश हाई है। शहर के होटलों-रेस्टोरेंट से लेकर इंडोर स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के इंतजाम किए गए हैं।
खबर लिखे जाने तक भारत का चौथा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 31 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाया है। अभी अभी विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम इंडिया को तीसरा झटका जल्द ही श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, जो 3 गेंदों में 4 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट हो गए। अब क्रीज पर केएल राहुल आए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर