रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा है । पिछले कई महीनों से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ट्रेनों के रद्द होने से लगातार परेशानियों का सामना कर रहे यात्रियों को फिरहाल राहत नहीं मिलने वाली है। रेलवे ने पहले मेंटेनेंस के नाम पर ट्रेनें रद्द की जिसके बाद अब ठंड में कोहरे से दृथ्यता की कमी के चलते ट्रेने रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि भऊारी कोहरे की वजह से ट्रेन नहीं चलेगी। उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीं, 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक निजामुद्दीन एक्सप्रेस के पहिए थम गए हैं। सारनाथ एक्सप्रेस भी 90 दिनों में 39 दिन नहीं चलेगी।