रायपुर। साइबर ठगों ने लोगों को ठगी का नया तरीका खोज लिया है। अब वह कॉल रिसीव करते ही फोन हैक कर लेते हैं। इसके बाद उस नंबर से रजिस्टर्ड बैंक खाते की पूरी रकम पार कर देते हैं। हाल ही में सरस्वती नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है।

पहले उन्हें दो अनजान नंबरों से उन्हें कॉल आया। इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपये से ज्यादा पार हो गए। कोटा कॉलोनी निवासी शेषनारायण कसार ने शिकायत में बताया है कि उनके मोबाइल पर 23 अक्टूबर को दो अनजान मोबाइल नंबरों से काल आया। उन्होंने कॉल रिसीव किया।

जिसके बाद उनके नंबर पर फारवर्ड एक्टिव हो गया। इसके कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 10 बार ट्रांजेक्शन हो गए। इससे उनके बैंक खाते से 96 हजार 726 रुपये कट गए। जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी एसबीआइ बैंक से मिली। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की।

इस तरह रहें सावधान

दरअसल पहले साइबर ठग मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर फोन करते हैं। फिर कहते हैं कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है या आपके सिम कार्ड में कोई समस्या आ गई है। इसके बाद समस्या का समाधान बताते हुए अपने फोन से 401 से शुरू होने वाला एक नंबर डायल करने कहते हैं। जैसे ही आप ऐसा करते हैं मोबाइल के सभी कॉल साइबर ठग के एक नंबर पर ही फारवर्ड हो जाते हैं। इस तरह आपके खाते या कार्ड की पूरी जानकारी ठग के पास चली जाती है। जिसका इस्तेमाल कर ठग आपके खाते को खाली कर देते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर