सरगुजा से ही मुख्यमंत्री होगा, एक प्रबल दावेदार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए मना लिया गया

नई दिल्ली। दिल्ली में हो रही पीएम हाऊस की बैठक से खबर मिली है कि भाजपा की राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत के बाद सीएम को लेकर गहन मंथन हो रही है। संभवतः तीनों राज्यों में 7 दिसंबर को सीएम सफत ले सकते है। सात दिसंबर को अकेले मुख्यमंत्री शपथ लेंगे । बड़ी खबर है कि सरगुजा से ही मुख्यमंत्री होगा, साथ ही मुख्यमंत्री के एक प्रबल दावेदार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए मना लिया गया है।

एक ओर जहां अरुण साव, ओ.पी. चौधरी, विष्णुदेव साय और डा.रमनसिंह का नाम भी सीएम की सूची में ऊपर है। वहीं सांसद रेणुका सिंह के नाम की भी चर्चा चल रही है। रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की सेवा की और पार्टी के निर्देश पर काम किया, अब जिम्मेदारी के मुद्दे पर पार्टी फैसला करेगी। बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा प्रमुख रूप से मौजूद है। वहीं तीनों राज्य़ों के प्रभारी सहित बड़े नेता शामिल है।

लेकिन कौन शपथ लेगा इस नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। भाजपा के विश्वनीय सूत्रों का कहना उसी दिन नाम का खुलासा होगा। तीन राज्यों में मिली बड़ी जीत ने् बड़ा सवाल खड़ा दिया है कि आखिर मुखिया कौन होगा।

छत्तीसगढ़ का मुखिया कौन होगा। ऐसे में आज दिल्ली में सीएम के चेहरे को लेकर प्रधानमंत्री निवास पर भाजपा के कई बड़े-बड़े नेताओं में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ का बॉस ढूंढने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए आज शाम बैठक शुरू हो गई है। सीएम की रेस में बीजेपी के कई नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें अरुण साव, ओपी चौधरी, विष्णुदेव साय और रमन सिंह का नाम शामिल है। अब देखना यह है कि किस नेता को इतने बड़े पद पर नियुक्त किया जाएगा।

एक तरफ जहां बीजेपी के कई नेताओं के नाम सीएम की रेस में हैं, वहीं दूसरी तरफ ओम माथुर, मनसुख मंडाविया और नितिन नबीन दिल्ली लौट आए हैं। विधायक दल की बैठक के बाद इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि छत्तीसगढ़ का प्रधानमंत्री कौन बनेगा।

वोटों की गिनती से पहले ओम माथुर ने कई बयान देकर साफ निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा सबको चौंका देगा क्योंकि बीजेपी बदलाव में विश्वास रखती है. इस बीच अमित शाह ने भी ओपी को लेकर बयान देकर ‘बड़ा आदमी’ बनने की बात कही. चौधरी और विष्णुदेव साय। प्रधानमंत्री पद को लेकर काफी गहमागहमी है और आज रात दिल्ली में नेताओं के बीच चर्चा होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर