स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई टी20 क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। फरवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से रवि बिश्नोई के नाम 17.38 की औसत से 34 विकेट है। जिसमें 14.5 की स्ट्राइक रेट और 7 से अधिक की इकोनॉमी है। बिश्नोई ने अफगानिस्तान के राशिद खान को नंबर वन पोजिशन से हटा दिया है।

टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर सूर्यकुमार यादव
टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर सूर्यकुमार यादव है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। इस लिस्ट में 6वें नंबर पर डेविड मलान है। ऋतुराज गायकवाड़ एक रैंक खिसककर 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले रैंक पर है। दूसरे स्थान पर मोहम्मद नबी और हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी टी20 में गेंदबाजी की रैंकिंग
- रवि बिश्नोई (भारत), 699 रेटिंग
- राशिद खान (अफगानिस्तान), 692 रेटिंग
- वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), 679 रेटिंग
- आदिल रशीद (इंग्लैंड), 679 रेटिंग
- महेश थीक्षणा (श्रीलंका), 677 रेटिंग
- सैम कुरेन (इंग्लैंड), 659 रेटिंग
- फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान), 657 रेटिंग
- मुजीब उर रहमान (बांग्लादेश), 656 रेटिंग
- अकील होसेन (वेस्टइंडीज), 655 रेटिंग
- एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका), 647 रेटिंग
आईसीसी टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग
- सूर्यकुमार यादव (भारत), 855 रेटिंग
- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), 787 रेटिंग
- एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), 756 रेटिंग
- बाबर आजम (पाकिस्तान), 734 रेटिंग
- रिले रोसौव (दक्षिण अफ्रीका), 702 रेटिंग
- डेविड मलान (इंग्लैंड), 691 रेटिंग
- ऋतुराज गायकवाड़ (भारत), 688 रेटिंग
- जोस बटलर (इंग्लैंड), 666 रेटिंग
- रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका), 657 रेटिंग
- ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), 649 रेटिंग