बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है । राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में बीते पांच सालों में अब तक वाहन चालकों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी जिसके कारण वाहन चालकों की बड़ी लापहवाही सामने आ रही थी। इस दौरान सड़क दुर्घटना में भी रिकार्ड वृद्धि हुई है। शहर यातायात व्यवस्था प्रबंध के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाई गई।

इस संबंध में (यातायात) डीएसपी संजय साहू ने बताया कि हुंडई चौक, राजेंद्र नगर चौक, प्रताप चौक, कोनी आईटीआई चौक, वैष्णवी विहार रोड, गुंबर पेट्रोल पंप चेकिंग पॉइंट लगाई गई थी। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से ब्रिथ एनालाइजर मशीन के साथ नशे में वाहन चलाने वालो,बिना नंबर तीन सवारी, गलत तरीके से लिखो नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म, कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहन एवं संदेहहास्पद वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यातायात की चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा दौरान 174 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 62,400 का चालान काटा गया। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल के माध्यम से शहर के सिग्नल पॉइंट अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, नेहरू चौक एवं महामाया चौक में सिंगनल जंप करने में 36 वाहन पर कार्यवाही कर 10,800 चालान काटा गया।