रायपुर। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर अमल शुरू हो गया है। भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने ऐलान किया है कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के जितने भी आरोप लगे हैं, उन सब की जांच होगी। इसके लिए आयोग का गठन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीएम ने इससे पहले मोदी की गारंटी के तहत दो बड़ी घोषणा पर अमल लाने की बात कर गी है। उन्होंने 18 लाख पीएम आवास की राशि जारी करने और 25 दिसम्बर को धान का बकाया बोनस देने की बात कहीं थी। अब दूसरे दिन भ्रष्टाचार के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कहीं है। आपको बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार विरोध जीरो टॉलरेंस नीति का वादा किया है।

भाजपा ने मोदी की गारंटी में वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे। सीएम के बयान से यह तय है कि सरकार बनाने के बाद जल्द ही इस आयोग का गठन हो सकता है।

इसके अलावा भाजपा ने भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी रखने के वेबपोर्टल बनाने का भी एक वादा किया था। इससे आम जनता भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत सीधे सरकार से कर सकेंगे। भाजपा ने इन सब की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक अलग सेल गठन करने की भी बात कहीं हैं।

कांग्रेस पर लगे हैं इन घोटालों के आरोप

  • सीजीपीएससी परीक्षा में घोटाले का आरोप
  • गोबर खरीदी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप
  • ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर गड़बड़ी का आरोप
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की हेराफेरी का आरोप
  • शराब घोटाला
  • कोयला खनन घोचावा
  • महादेव ऐप मामला

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर